image: Youth lost 50 thousands rupees for pizza in Roorkee

उत्तराखंड: 5 रुपये के पिज्जा के लिए युवक ने गंवाए 50,000..ऐसी गलती आप मत करना

पीड़ित ने गूगल से एक नंबर सर्च किया। कॉल करने पर युवक को बताया गया कि एक लिंक पर क्लिक करने पर 5 रुपये में पिज्जा मिलेगा। इसी पिज्जा के लालच में युवक भारी गलती कर बैठा।
Sep 27 2021 10:31AM, Writer:Komal Negi

डिस्काउंट से लेकर फ्री पिज्जा का झांसा देकर जालसाज खाने के शौकीनों का खाता खाली कर रहे हैं। हरिद्वार के रहने वाले युवक के साथ भी यही हुआ। यहां पांच रुपये में पिज्जा के लालच में युवक को 50 हजार का चूना लग गया। अब पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। मामले की जांच जारी है। उत्तराखंड में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन लोग फिर भी साइबर जालसाजी से बच नहीं पा रहे। ताजा मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। यहां मोहनपुरा मोहम्मदपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। यहां से एक नंबर मिला। राजकुमार ने उस पर कॉल किया तो पता चला कि कंपनी की तरफ से पांच रुपये में पिज्जा देने की स्कीम चल रही है। बस राजकुमार भी झांसे में आ गया। साइबर ठग ने युवक के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से रकम साफ हो गई। युवक को जैसे ही बैंक से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मिला, उसके होश उड़ गए। पांच रुपये के पिज्जा का स्वाद बेस्वाद हो गया। अब युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस का ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी। प्रदेश में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि ऑफर या डिस्काउंट के लालच में आकर खाते या बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी किसी को न दें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा, अलर्ट हुई खुफिया एजेंसियां और पुलिस


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home