image: Sona sajwan wears traditional dress in bhed kauthig

गढ़वाल का भेड़ कौथिग: झुमैलो में मस्त दिखे लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष का बेहतरीन काम

घनसाली के गंगी गांव में होने वाला ये आयोजन कई मायनों में खास था। कौथिग में सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि उनकी हजारों भेड़-बकरियां भी शामिल हुईं।
Sep 27 2021 11:36AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

टिहरी के घनसाली में आयोजित भेड़ कौथिग में झुमैलो और अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा। घनसाली के गंगी गांव में होने वाला ये आयोजन कई मायनों में खास था। कौथिग में सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि उनकी हजारों भेड़-बकरियां भी शामिल हुईं। मान्यता है कि भेड़ कौथिग मेले में गांव के इष्टदेव सोमेश्वर मंदिर के चारों ओर भेड़ घुमाने पर पशुपालन और खेती-किसानी के साथ गांव में समृद्धि आती है। कौथिग का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और विधायक शक्तिलाल शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण गंगी गांव की पारंपरिक वेशभूषा में दिखीं। उनके इस अंदाज ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति, बोली और वेशभूषा को न छोड़ने की अपील की। आगे देखिये विडियो...

यह भी पढ़ें - मोदी ने की उत्तराखंड के अक्षत रावत की तारीफ, कहा- इस हौसले को सलाम है

Traditional Sheep Festival of Uttarakhand

Traditional Sheep Festival of Uttarakhand
1 /

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि पहाड़ के पारंपरिक परिधानों, खानपान और बोली-भाषा का संरक्षण किया जाना चाहिए, ताकि इन्हें आने वाली पीढ़ी के लिए सहेजा जा सके। उन्होंने गांव के पौराणिक जल स्त्रोत के संवर्धन और रीह में रेन शेल्टर बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि गंगी को साहसिक पर्यटन संबंधी गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास जारी हैं। गंगी की विरासत को संजोए जाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। आगे देखिये विडियो...

झुमैलो (Jhumelo) नृत्य की शानदार प्रस्तुति

Jhumelo Dance of Uttarakhand Sona Sajwan
2 /

ग्रामीणों ने झुमैलो नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी। बता दें कि भेड़ कौथिग का आयोजन हर तीसरे साल में किया जाता है। सोमवार को हुए भव्य आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के नेतृत्व में जिले के प्राकृतिक जल श्रोतों सहेजने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल श्रोतों का संरक्षण किया जा रहा है। कौथिग में हिस्सा लेने आए लोगों ने इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया। उन्होंने गांव में सड़क पहुंचाने के लिए सरकार का आभार भी जताया। विडियो देखिये...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home