उत्तराखंड: हरीश रावत को कैप्टन अमरिंदर ने कहा-जबरदस्त झूठा..जानिए वजह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत को बताया जबरदस्त झूठा, जल्द ही पंजाब में नई पार्टी बना सकते हैं अमरिंदर सिंह, सिद्धू के विरोधियों को मिलेगी पार्टी में जगह-
Oct 2 2021 6:29PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कांग्रेस अंदरूनी राजनीति के चलते इन दिनों मुसीबत में आ रखी है। यह तो तय है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले हैं। वहीं कांग्रेस को छोड़कर जाने से पहले उनकी ही पार्टी के लोग जमकर कैप्टन अमरिंदर की आलोचना कर रहे हैं। हमारे हरदा भी उनमें हैं। हाल ही में हरदा ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बयान दिया था। हरदा ने कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने वाले बयान पर कहा था कि वह (अमरिंदर सिंह) “किसी तरह के दबाव में हैं।” कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत की टिप्पणी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि रावत के दावे और आरोप को झूठा बताया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि "रावत के दावे और आरोप “अपमानजनक” हैं। मैं उनके जबरदस्त झूठों से हैरान हूं"
यह भी पढ़ें - पंजाब से देहरादून आते ही 'हरदा' ने दिया बड़ा संकेत, बोले-सब ठीक होने वाला है
अमरिंदर सिंह ने कहा कि रावत की टिप्पणी स्पष्ट रूप से पार्टी की मौजूदा दयनीय स्थिति के कारण है। अमरिंदर सिंह ने बयान में कहा, “मुख्यमंत्री पद छोड़ने से तीन हफ्ते पहले मैंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा था।” अमरिंदर सिंह का कहना साफ है। उन्होंने कहा कि वे जल्द कांग्रेस छोड़ देंगे क्योंकि वहां उन्हें अपमानित किया गया। सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर अपने करीबी नेताओं से मिलकर पंजाब विकास PVP नामक नई पार्टी बना रहे हैं। इसमें मंत्रिमंडल से बाहर हुए करीबी मंत्री एवं नेता शामिल होंगे। इसमें सिद्धू के विरोधी नेता भी मिलाए जाएंगे। कैप्टन के इस कदम से कांग्रेस सरकार को आगामी चुनावों में खतरा हो सकता है।