image: Dehradun stf arrested farzi army officer Sachin awasthi

देहरादून में सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, कई भोले-भाले युवाओं का भविष्य कर चुका है बर्बाद

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सचिन अवस्थी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Oct 9 2021 9:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है । स्पेशल टास्क फोर्स ने सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में इस फर्जी लेफ्टिनेंट से कई बड़े खुलासे हुए हैं । उसके पास से जो कागजात मिले हैं उससे ही प्रतीत होता है कि उसने नौकरी के नाम पर कई बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया। फर्जी आर्मी अफसर का नाम सचिन अवस्थी बताया गया है। उसको स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज़ जो फ़र्ज़ी नौकरी देने से संबंधित प्राप्त हुए है,साथ ही आर्मी की यूनिफार्म,आई कार्ड आर्मी का, आदि उपकरण भी बरामद हुए है। अभी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सचिन अवस्थी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में नहीं खुल पाएगा सैनिक स्कूल? 9 साल से चल रहा मामला फिर से लटका


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home