image: Harak singh rawat will not contest in uttarakhand vidhansabha election

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि वह 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Oct 12 2021 3:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव विरोध में लगे हुए हैं और नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। चुनावों के शुरू होते ही नेताओं के बयान बम भी फूटने लगते हैं। इस बीच उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर चुनाव न लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरक सिंह रावत ने 2022 का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हरक सिंह रावत ने इस तरह की बयानबाजी की हो। इससे पहले भी कई बार हरक सिंह रावत ये बात कह चुके हैं कि वो 2022 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ये भी बोले कि उत्तराखंड की 30 ज्यादा से सीटों पर उनका जादू चलता है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहाड़ से लेकर मैदान तक कि 30 से ज्यादा सीटों पर हरक सिंह रावत का प्रभाव है। खबर है कि 2022 में उनकी बहू अनुकृति चुनाव के मैदान में उतरेंगी। फिलहाल हरक सिंह रावत बयान तो दे चुके हैं लेकिन देखना है कि आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 5 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, अब मिली DIG की जिम्मेदारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home