देहरादून में किराए पर कमरा लेने वाले सावधान रहें, यहां युवक से ठगे गए 70 हजार रुपए
कमरा किराए पर देने से पहले जान लें पूरा सच, यहां एक युवक से कमरा किराए पर लेने के बहाने ठगों ने अकाउंट से निकाल लिए 70 हजार रुपए
Oct 12 2021 2:33PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अगर आप भी देहरादून में कमरा किराए पर देने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइये। कमरा देने वालों के साथ भी इन दिनों खूब ठगी हो रही है। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ठगों ने किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर देहरादून के एक युवक को अपनी ठगी का शिकार बना डाला और उससे 70 हजार रुपये हड़प लिए। युवक ने पुलिस को अपने अकाउंट से 70 हजार रुपए गायब होने की सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित को देहरादून में एक कमरा किराए पर देना था। ठगों को इस बात की जानकारी मिली। उन्होंने सौरभ गोयल के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल की। कॉल करने वाले व्यक्ति ने सौरभ से किराये पर कमरा लेने की बात कही। सौरभ गोयल व्यक्ति के झांसे में आ गया और कमरे का किराया आदि बता दिया। शातिर ठग ने एडवांस किराया जमा कराने का झांसा देकर सौरभ गोयल से उसके अकाउंट की सारी डीटेल्स ले ली। इसके बाद खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून वाले ध्यान दें, तुरंत करवाएं किराएदार का वेरिफिकेशन..वरना कट रहा है चालान