देहरादून-हल्द्वानी में जमीन खरीदने वाले सावधान, ऐसे शातिर ठग लगा रहे हैं लाखों का चूना
जमीन बेचने के नाम पर हल्द्वानी के निवासी से 20 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
Oct 15 2021 7:09PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में जमीन बेचने के नाम पर अबतक धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीन और घर के नाम पर धोखाधड़ी की खबरें लगातार सामने आती रही है। अब ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है। हल्द्वानी के निवासी को रुद्रपुर में जमीन बेचने के नाम पर ठगों ने 20 लाख की धोखाधड़ी की है। आरोप है कि ठग 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करके अब वे पीड़ित की जमीन के ऊपर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की पहचान हल्द्वानी निवासी अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई है। अब्दुल ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2006 में उन्होंने किच्छा निवासी व्यक्ति से भमरौला में 40 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 2.39 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने बयाना के तौर पर 20 लाख रुपये भी दिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर..9 साल के मासूम की मां के सामने मौत
दोनों के बीच शेष 80 लाख रुपये श्रेणी-1ख से क्षेणी 1क में परिवर्तन होने के बाद देने पर सहमती बनी। इस बीच जमीन का रजिस्टर बैनामा भी कर दिया गया था। आठ सितंबर 2006 को स्टांप पेपर पर लिखकर अंगूठा लगाकर कब्जा भी दे दिया गया था। पांच जुलाई 2018 को श्रेणी-1क में भूमि परिवर्तित हो गई। जमीन परिवर्तित होने के बाद पीड़ित कई बार रुपये लेकर उनके पास गया और जमीन का बैनामा करने को कहा। मगर जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी थी उन्होंने जमीन बेचने से साफ इनकार कर दिया। छह अक्टूबर 2021 को भी अब्दुल अपनी जमीन के सिलसिले में उनसे बातचीत करने किच्छा गए तो उन्होंने जमीन बेचने से इंकार कर दिया। जब पीड़ित ने 20 लाख रुपए वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से भी साफ इइंकार कर दिया। अब्दुल मलिक ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि वर्ष 2006 में उनके द्वारा दिए गए 20 लाख रुपए पार्टी हड़पना चाहती है। अब्दुल मलिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।