image: Tiger walking near by deer in Corbett National Park

उत्तराखंड में गजब का नजारा, बिना शिकार किए हिरणों को छूकर निकला बाघ..देखिए

अपना पसंदीदा शिकार सामने होने के बाद भी बाघ ने हमला नहीं किया और हिरणों को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गया।
Oct 16 2021 1:48PM, Writer:Komal Negi

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों जंगल की दुनिया से आया एक ऐसा ही वीडियो देख लोग हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो रामनगर का है, जहां कॉर्बेट नेशनल पार्क में बीते दिनों एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां एक खूंखार बाघ नदी किनारे खड़े हिरणों के झुंड के पास पहुंचा। लगा कि बाघ हमला करने वाला है, लेकिन शायद बाघ का मूड नहीं था। अपना पसंदीदा शिकार सामने होने के बाद भी बाघ ने हमला नहीं किया और हिरणों को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गया। इस नजारे को वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की है। कुछ पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में 31 अक्टूबर तक बिजली कटौती, अपने इलाके का शेड्यूल और टाइम नोट कीजिए
इस दौरान जिप्सी पर रामनगर वन प्रभाग के जंगल की सैर कर रहे पर्यटकों ने एक अद्भुत नजारा देखा। उन्होंने बाघ को हिरणों के झुंड के करीब से गुजरते देखा। आमतौर पर बाघों को खूंखार माना जाता है, लेकिन बाघ जिस शांति से हिरणों के करीब से गुजर गया, उसे देख हर कोई हैरान रह गया। वायरल वीडियो में बाघ हिरणों के पास आता दिख रहा है। कॉर्बेट निदेशक राहुल ने बताया कि बाघ शिकार की खोज में खूंखार होता है, हिरण उसका पसंदीदा शिकार है। प्रभाग में बाघों की संख्या अधिक है। कोसी के आस-पास बाघ अक्सर दिख जाते हैं। आमतौर पर बाघ भूखा होने पर ही हमला करता है। हो सकता है बाघ का पेट भरा रहा हो, इसलिए वो झुंड के करीब आने के बाद बिना शिकार किए वहां से चला गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home