अभी-अभी: हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ दिल्ली रवाना..जल्द होगा बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। पढ़िए पूरी खबर
Oct 16 2021 1:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ दिल्ली रवाना हो गए हैं। दोनों विधायक हवाई जहाज से दिल्ली के लिए निकले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों को दिल्ली बुलाया है और कोई बड़ी जिम्मेदारी दोनों को सौंप सकते हैं। खबर है कि हरक सिंह रावत को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है। अंदर खाने से खबर है कि इस बार कांग्रेस गोत्र के किसी मंत्री को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उधर हरक सिंह रावत पहले भी चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले वह यह भी बता चुके हैं कि उनका प्रभाव उत्तराखंड की करीब 30 विधानसभा सीटों पर है। ऐसे में राजनीति पल-पल बदल रही है। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत को दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर उत्तराखंड भेजा जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरक सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है माना जा रहा है और हरक सिंह रावत दिल्ली भी रवाना हो गए हैं साथ मे उमेश शर्मा काऊ भी गए है। देखना है कि आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, BJP में शामिल हो सकते हैं हरीश