उत्तराखंड आपदा के बाद ये हाल, केदारनाथ में 50 रूपये की थाली का रेट 500!
आपदा के बाद लोगों की मजबूरी का उठाया जा रहा है फायदा, केदारनाथ में 50 की जगह मिल रही है 500 रुपए की खाने की थाली-
Oct 20 2021 12:53PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में बीते दिन आई भारी आपदा ने प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है। प्रकृति उत्तराखंड के ऊपर कहर बरसा रही है। एक ओर कई बेगुनाह प्रकृति के इस कहर की बलि चढ़ गए हैं तो वहीं कई लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखंड में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। मगर लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाने से दुकानदार और होटल एवं ढाबा के संचालक नहीं चूक रहे हैं। दुकानदार एवं होटल ढाबा संचालकों ने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा कर उनको लूटना शुरू कर दिया है। ताजा मामला केदारनाथ से सामने आया है। केदारनाथ में हुई मूसलाधार बरसात के बाद वहां पर भी आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और भारी मात्रा में तीर्थयात्री एवं पर्यटक केदारनाथ में फंस गए हैं। जिसके बाद वहां मौजूद होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालक आपदा में फंसे लोगों को लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक वहां फंसे यात्रियों से 50 रुपए की खाने की थाली के बदले उनसे 500 रुपए की राशि वसूल की जा रही है।इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसे दुकानदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने केदारनाथ में फंसे यात्रियों से वहां स्थित होटलों एवं रेस्टोरेंट वालों द्वारा खाने के लिए अधिक धनराशि वसूलने पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को उनके खिलाफ कार्यवाही के सख्त निर्देश दे दिए हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द, भारी बारिश के बाद लबालब हुआ ट्रैक
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि यात्रियों से अधिक वसूली की जा रही है और उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है। भारी बारिश के चलते सड़कों के बंद होने के कारण केदारनाथ में भारी मात्रा में यात्री फंसे हुए हैं और वहां फंसे यात्रियों से वहां पर स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालक 50 की थाली के बदले 500 रुपए वसूल रहे हैं। सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड में लोगों के साथ यह लूट बर्दाश्त नहीं होंगी। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल को ऐसे दुकानदारों एवं होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रशासन ने चार धाम यात्रा रूट पर सभी धर्मशालाओं को खुलवाने के साथ ही यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भूस्खलन और आपदा का हर अपडेट ले रहे हैं। पहाड़ी जिलों में जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश से बिगड़े हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम उत्तराखंड आएंगे और उत्तराखंड में बारिश के चलते आई आपदा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।