image: Almora lakshya sen won silver medel in Dutch open badminton

अल्मोड़ा के लक्ष्य ने बढ़ाया देवभूमि का मान, इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता मेडल

अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन ने डच में ऊंचा किया देवभूमि का परचम, ओपन-2021 में रजत पदक जीतकर बना डाला रिकॉर्ड
Oct 20 2021 8:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

भारत के उभरते हुए बैडमिंटन प्लेयर अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन ने देवभूमि का नाम नीदरलैंड में गौरवांवित किया है। नीदरलैंड में हुई योनेक्स डच ओपन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वे सिंगापुर के लोह कीन यू से हार गए। लक्ष्यसेन के शानदार प्रदर्शन से अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नीदरलैंड के डच में स्थित अल्मेरे में चले डच ओपन 2021 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश दुनिया से युवा बैडमिंटन प्लेयर हिस्सा लेने आए थे। देवभूमि के अल्मोड़ा के निवासी लक्ष्यसेन ने शुरुआत में ही कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया। लेकिन 36 मिनट तक चले फाइनल मैच में वे सिंगापुर के 41वें नंबर के खिलाड़ी से हार गए। लक्ष्यसेन ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। लक्ष्यसेन के शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार में भी जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी से अल्मोड़ा और बागेश्वर जाने वाले कृपया ध्यान दें, इस रूट का इस्तेमाल करें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home