image: Haridwar dm vinay Shankar panday hospital checking

उत्तराखंड: अचानक अस्पताल पहुंचे DM, 30 कर्मचारी ड्यूटी से गायब..सभी हुए सस्पेंड

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 35 में से कुल 5 कर्मचारी ही मौजूद मिले। यहां तीन डॉक्टर तैनात हैं, लेकिन इनमें से भी दो अनुपस्थित थे। और तो और खुद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक भी गैरहाजिर थे।
Oct 20 2021 8:43PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। काल बनकर बरस रही बारिश अब तक 46 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। जगह-जगह राहत-बचाव कार्य चल रहे हैं, जानें बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ लापरवाह कारिंदों की नींद नहीं टूट रही। अब हरिद्वार के लक्सर में ही देख लें। यहां डीएम ने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य केंद्र में एक-दो नहीं पूरे 30 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 35 में से कुल 5 कर्मचारी ही मौजूद मिले। यहां तीन डॉक्टर तैनात हैं, लेकिन इनमें से भी दो अनुपस्थित थे। और तो और खुद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक भी गैरहाजिर थे। एक साथ इतने कर्मचारियों को गैरहाजिर देख डीएम विनय शंकर पांडे का पारा चढ़ गया। उन्होंने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को तगड़ी लताड़ लगाई। साथ ही एक साथ सभी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

यह भी पढ़ें - हरदा पर हरक का वार, कहा-‘मुझे फंसाने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया गया’
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल एसडीएम को बुलाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम पांडे का कहना है कि जो कर्मचारी मौजूद नहीं मिले हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। मामला खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है। दरअसल बुधवार को जिलाधिकारी तटबंध टूटने की सूचना पर खानपुर गए थे। वहां से लौटते वक्त वो अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। यहां उन्हें पूरा अस्पताल खाली नजर आया। 35 में से कुल 5 कर्मचारी ही मौजूद मिले। जिस पर डीएम भड़क गए। उन्होंने खुद उपस्थिति रजिस्टर चेक कर दवाई वितरण रजिस्टर और दूसरे दस्तावेजों की जांच की। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए और लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता को सभी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश जारी किए। डीएम द्वारा की गई इतनी बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home