देहरादून: स्पा सेंटर के संचालक ने खुद को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
देहरादून में एक स्पा सेंटर संचालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस-
Oct 22 2021 3:12PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून में स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून में अबतक पुलिस स्पा सेंटरों के अंदर चलने वाले कई सैक्स रैकेटों का पर्दाफाश कर चुकी है मगर देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा अब भी फल-फूल रहा है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।देहरादून में स्पा सेंटर संचालक ने खुद को गोली से मार कर आत्महत्या कर ली है। जी हां, इस पूरे सनसनीखेज मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है। फिलहाल स्पा सेंटर संचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना देहरादून के पटेलनगर कोतवाली की बताई जा रही है। पटेलनगर के ब्लैकस्टोन स्पा सेंटर के संचालक सतवीर चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सतवीर चौधरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसके बाद पुलिस को आनन-फानन में इस पूरी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बीच दारमा घाटी में फंसे 80 पर्यटक, 2 लोगों की मौत