image: Usha breko invited free rope way drive for mansa devi and chandi devi

उत्तराखंड: दो वैक्सीन लगवाने वालों के लिए ऑफर..फ्री में कीजिए मनसा, चंडी देवी का रोपवे सफर

अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, तो आप भी हरिद्वार के दो मंदिरों में आने-जाने के लिए निशुल्क रोपवे सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
Oct 22 2021 3:41PM, Writer:Komal Negi

देश ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। इस मौके को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलीब्रेट कर रहा है। हरिद्वार में मंदिरों के लिए रोपवे सेवा का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको लिमिटेड कंपनी ने भी इस मौके पर तीर्थयात्रियों के लिए खास ऑफर निकाला है। इसके तहत कंपनी की ओर से उन यात्रियों को रोपवे पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। इस तरह अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, तो आप भी हरिद्वार के दो मंदिरों में आने-जाने के लिए निशुल्क रोपवे सेवा का लाभ उठा सकते हैं। देश में सौ करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाए जाने के मौके पर रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको लिमिटेड कंपनी ने स्वाभिमान योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत देश भर में वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके नागरिक कंपनी के रोपवे पर फ्री यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - देहरादून: कोरोना की दोनों डोज लगवाएं..स्कूटी, LED, फ्रिज जैसे आकर्षक इनाम पाएं
यह मौका पहले 100 यात्रियों को दिया जाएगा। ऊषा ब्रेको लिमिटेड उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी व चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोला यानी रोपवे सेवा का संचालन करती है। कंपनी द्वारा हरिद्वार, गुजरात और केरल समेत सात धार्मिक स्थलों पर रोपवे का संचालन किया जाता है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व झावर ने बताया कि स्वाभिमान योजना 24 अक्टूबर से लागू होगी। श्रद्धालुओं को सभी जगह से संचालित होने वाले रोपवे पर निशुल्क यात्रा का अवसर मिलेगा। योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक करना है। कंपनी समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाती रहती है। इससे पहले कंपनी ने ओलंपिक विजेताओं के नाम से जुड़े लोगों को उड़नखटोले की निशुल्क यात्रा कराई थी। कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया गया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home