उत्तरकाशी के हर्षिल में 11 पर्यटकों के शव बरामद, ट्रैकिंग पर आए थे सभी लोग
खराब मौसम होने के बाद बावजूद भी एयरफोर्स और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Oct 23 2021 6:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तरकाशी के हर्षिल से लमखागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रेकिंग के लिए गए 11 पर्यटकों के शव अबतक बरामद कर लिए गए हैं। खराब मौसम होने के बाद बावजूद भी एयरफोर्स और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। ट्रैकर्स ने 14 अक्तूबर को उत्तरकाशी जिले स्थित हर्षिल से ट्रैकिंग शुरू की थी। उन्हें ट्रैकिंग करते हुए हिमाचल प्रदेश के छितकुल पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से सभी ट्रैकर्स लमखागा पास के करीब वे भटककर लापता हो गए थे। आपको बता दें कि उत्तरकाशी के हर्षिल से लंबखागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रैकिंग के लिए गए आठ पर्यटकों समेत 11 लोगों के दल में से पांच ट्रैकरों के शव शुक्रवार को हर्षिल लाए गए। जबकि ट्रैक पर दो और शव भी दिखे हैं। विकास मकाल पुत्र स्वपन, सौरभ घोष पुत्र सुशील निवासी राघवपुर नेपालगंज, साउथ परगना 24, वेस्ट बंगाल, सुभियान दास पुत्र काजलदास निवासी नेपाल भट्टाचार्य जिला कालीघाट, वेस्ट बंगाल, तन्मया तिवारी पुत्र आरसी तिवारी निवासी किशन नगर कोलकाता व अनीता रावत पुत्री ज्योति सिंह निवासी हरिनगर वेस्ट दिल्ली का शव बरामद किया गया है। जबकि देवेंद्र चौहान पुत्र हरिराम ग्राम गंगाड पुरोला को रेस्क्यू कर जीवित हर्षिल लाया गया।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तरकाशी में 11 लोग लापता, हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम रवाना