image: Highway nights nominated for Oscar

ऋषिकेश के अंकुर गुसाईं को बधाई, ऑस्कर में दिखाई जाएगी फिल्म हाईवे नाइट्स

ये खबर पूरे देश के लिए बेहद गर्व से भर देने वाली है। फिल्म ‘हाईवे नाइट्स’ ऑस्कर-2023 के लिए नॉमिनेट हुई है।
Oct 25 2021 6:08PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा अभिनय और फिल्मों की दुनिया में छाए हुए हैं। ऋषिकेश के रहने वाले अंकुर गुसांई ऐसे ही होनहार युवाओं में से एक हैं। अंकुर बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर हैं। हाल में उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल शार्ट फिल्म ‘हाईवे नाइट्स’ ऑस्कर-2023 के लिए नामित हुई है। यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा तैयार की गई है और अंकुर गोसाई ने भी इसमें एक काम किया है। इस तरह विश्व प्रसिद्ध ऑस्कर अवॉर्ड में अब उत्तराखंड का भी प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। चलिए आपको शॉर्ट फिल्म ‘हाईवे नाइट्स’ के बारे में बताते हैं। दरअसल इस फिल्म की कहानी सेक्स वर्कर के तौर पर काम करने वाली किशोरी के जीवन में आए बदलाव को बयां करती है। इस फिल्म की पूरी कास्टिंग अंकुर गुसांई ने की है। ‘गंगाजल टू’ और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विश्वख्याति प्राप्त फिल्मकार प्रकाश झा ने इस फिल्म में ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई है।‘हाईवे नाइट्स’ को बेस्ट इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल-21 में ‘द ग्रैंड जूरी प्राइज’ से नवाजा गया। जिसके बाद नियम अनुसार ये फिल्म ऑस्कर-2023 के लिए नामित हो गई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: ढामक गांव की आयुषी को बधाई, नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाएगी मुक्के का दम
इस फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉस एंजिल्स में होगी। फिल्म का निर्देशन शुभम सिंह ने किया है। इससे पहले शुभम सिंह निर्देशित फीचर फिल्म पेनाल्टी नेटफ्लिक्स पर धूम मचा चुकी है। यहां आपको अंकुर गुसांई के बारे में कुछ और बातें बताते हैं। अंकुर अब तक कई बड़े धारावाहिकों की कास्टिंग कर चुके हैं। वो कलर्स टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘छोटी सरदारनी’ व स्टार प्लस के धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भी कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। अंकुर ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वो यहां की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना चाहते हैं। उनका प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के ज्यादा से ज्यादा युवा अभिनय के क्षेत्र में अपना नाम कमाएं। अंकुर को पूरी उम्मीद है कि ‘हाईवे नाइट्स’ निश्चित तौर पर ऑस्कर जीतने में सफल रहेगी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी अंकुर को बधाई। हम ऑस्कर में उनकी सफलता की कामना करते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home