image: Two brothers died while playing in mussoorie

गढ़वाल से दुखद खबर, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

पिता के साथ 5 साल और 3 साल के बेटे भी चले गए। दोनों वहां खेल रहे कि अचानक पैर फिसलने से वे तालाब में गिर गए।
Oct 25 2021 5:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के क्यारकुली गांव से एक दुखद खबर आ रही है। मसूरी के क्यारकुली गांव के पास दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां मछली तालाब के किनारे खेलते समय दो भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों के तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं। सोमवार को पिता काम पर गए थे। पिता के साथ 5 साल और 3 साल के बेटे भी चले गए। दोनों वहां खेल रहे कि अचानक पैर फिसलने से वे तालाब में गिर गए। आनन फानन बच्चों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि जब तक बच्चों को लाया गया दोनों की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब दस बजे की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आगे की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, फिर से बंद हुआ हाईवे..नया रूट जान लीजिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home