गढ़वाल की नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, खुशी से झूम उठे लोग..देखिए वीडियो
नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद लोगों के चेहरे खिले..देखिए वीडियो
Oct 25 2021 8:02PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
भारत तिब्बत की सीमा पर स्थित नीति घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी होने से वहां का वातावरण खुशनुमा हो उठा है और सीजन की पहली बर्फबारी के बाद वहां के ग्रामीणों के चेहरे भी खिल चुके हैं। सभी बर्फबारी का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। नीति घाटी के गमशाली में लास्पा पूजा में पहुंचे ग्रामीणों ने जम कर बर्फबारी का आनन्द लिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर महीने के अंत में नीति घाटी के तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक गांवों में ठंड की दस्तक के साथ ही लोग शीतकालीन प्रवास वाले चले जाते हैं और गर्मी की दस्तक के साथ ही अपने मूल गांव में वापस लौट आते हैं और वहां पर खेती बाड़ी एवं पशुपालन का व्यवसाय करते हैं। घाटी से रुखसत होने से पहले हर वर्ष ग्रामीण लास्पा देवता समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा बेहद हर्षोल्लास के साथ और पारंपरिक तौर तरीकों एवं रिवाजों के साथ करते हैं। इस वर्ष भी अपने मूल गांव में पूजा में लोग पहुंचे प्रवासियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखिए, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु