image: Alto Car fallen in ditch in pithoragarh

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 1 ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत

धारचूला के राथीं में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Oct 26 2021 9:52AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है। यहां धारचूला के राथीं में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार धारचूला से जुम्मा की ओर जा रही थी। इस बीच कार खाई में जा गिरी। चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और कार दूसरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया। तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक रांंथी के पास यह हादसा हुआ है। कार को जितेंद्र धामी चला रहा था। उसके साथ कार में नरेंद्र सिंह सवार था। दोनों ही जुम्मा गांव के रहने वाले थे। दोनों शवों का धारचूला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home