उत्तराखंड: 5 दिन से लापता था शख्स, अब नैनी झील में मिली लाश..परिवार में कोहराम
जय प्रकाश के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसके भाई को शराब पीने की लत थी। वो पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
Oct 26 2021 10:33AM, Writer:Komal Negi
खबर नैनीताल से है, जहां पिछले 5 दिन से लापता शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी लाश नैनी झील से बरामद हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले शख्स की पहचान जय प्रकाश के रूप में हुई। वो तल्लीताल लंगम आउट हाउस क्षेत्र में रहता था। पिछले पांच दिनों से जय प्रकाश लापता था। परिजन उसे जगह-जगह तलाश रहे थे, जब जय प्रकाश के बारे में कुछ पता नहीं चला तो वो पुलिस के पास पहुंचे और तल्लीताल चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को जय प्रकाश की लाश नैनी झील से बरामद हुई। दरअसल यहां झील में कुछ लोग तैराकी कर रहे थे। तभी उन्होंने झील में एक शव उतराता देखा। देखते ही देखते ये खबर पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने शव को जल पुलिस के माध्यम से झील से बाहर निकाला। उधर जैसे ही जय प्रकाश की मौत की खबर उसके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। जय प्रकाश के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसके भाई को शराब पीने की लत थी। वो पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। 20 अक्टूबर की शाम जय प्रकाश मल्लीताल क्षेत्र से घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान वो रास्ते से लापता हो गया। परिजन उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। अब नैनी झील से उसका शव बरामद हुआ है। बहरहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 1 ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत