गढ़वाल: वर्चस्व की जंग हार गया गुलदार, आपसी लड़ाई में घायल होने के बाद मौत
गुलदार जोकि करीब 4 से 5 वर्ष का है आपसी संघर्ष होने के चलते उसके शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं।
Oct 29 2021 6:37PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
पौड़ी के घंडियाल के उड्डा गाँव के समीप आपसी संघर्ष से घायल होने के बाद गुलदार की मौत हो गई है। वन विभाग पौड़ी की ओर से नागदेव में गुलदार का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के बाद विभाग की टीम ने उड्डा गांव पहुंचकर घायल गुलदार का रेस्क्यू कर पौड़ी ला रहे थे और रास्ते में ही गुलदार ने दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टि से नजर आ रहा है कि गुलदार जोकि करीब 4 से 5 वर्ष का है आपसी संघर्ष होने के चलते उसके शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही वह काफी दिनों से भूखा था जिसके चलते गुलदार ने दम तोड़ दिया होगा। नागदेव में ही टीम की ओर से गुलदार का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद स्पष्ट हो पायेगा की उसके मरने की असली वहज क्या रही होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सुनसान जगह पर जली हुई कार के अंदर मिली लाश, इलाके में हड़कंप