image: Girl loose 55 thousands in matrimonial website in haridwar

उत्तराखंड: ऑनलाइन दूल्हा ढूंढ रही थी लड़की, शादी के ख्वाब में लुट गए 55000 रुपए

मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर किया दुल्हा पसंद, लड़की को 55 हजार का चूना लगा कर भाग गया आरोपी-
Oct 29 2021 5:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यह इंटरनेट का जमाना है और आज के समय में लोग अक्सर ऑनलाइन प्रेम कर बैठते हैं। मेट्रीमोनियल साइट्स का चलन भी इन दिनों तेजी से युवाओं के बीच बढ़ रहा है। मगर कभी-कभी यह ऑनलाइन प्रेम पछताने पर मजबूर कर देता है। रुड़की के गंगनहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए लड़का पसंद करने वाली युवती से ठगी का मामला सामने आया है जहां पर युवती के ऑनलाइन प्रेमी ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे 55 हजार रूपए ऐंठ लिए। जी हां, वैवाहिक साइट पर युवती की दोस्ती दिल्ली निवासी एक युवक से हुई। युवक ने बताया कि वह अमेरिका में काम करता है। बीते बुधवार को प्रेमी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर 55 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। युवक ने महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और सही मौका देख कर उससे 55 हजार लूट लिए। उसने अमेरिका से आते समय खुद के एयरपोर्ट पर फंसे होने का झांसा देकर अपनी प्रमिका से 55 हजार रुपये की ठगी की। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें - देहरादून में ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से सावधान. जमीन किसी और की, बेची किसी और को
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसने वैवाहिक साइट पर विज्ञापन दिया था और करीब 6 माह पूर्व दिल्ली निवासी एक युवक से इस साइट के माध्यम से बातचीत शुरू हुई। युवक ने युवती को बताया कि वह अमेरिका में नौकरी करता है और दोनों शादी के लिए राजी हो गए। युवक ने युवती को बताया कि वह अक्टूबर में अमेरिका से भारत लौटेगा और तब वह युवती के परिजनों से मिलेगा और शादी की बात पक्की करेगा। बीते बुधवार को युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन करके बताया कि वह अमेरिका से मुंबई एयरपोर्ट आ गया है और जल्द ही रुड़की आएगा। कुछ देर के बाद युवती के मोबाइल पर उसके प्रेमी के नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है और युवक के पास बहुत बड़ी रकम मिलने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया है और उन्हें 55 हजार रुपये की पेनॉल्टी भरनी पड़गी। उसके झांसे में आकर युवती ने उस व्यक्ति द्वारा दिए गये बैंक खाता नंबर में 55 हजार रुपये की रकम जमा करा दी। जब कन्फर्मेशन के लिए उसने प्रेमी के नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला। ठगी होने का अहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home