उत्तराखंड: वो पैसा कमाने के लिए बनी नशा तस्कर, घर में ही बेचने लगी स्मैक..अब पकड़ी गई
सिडकुल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को घर से गिरफ्तार किया
Nov 8 2021 12:59PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर नशे की तस्करी हो रही है. हैरानी वाली बात ये है कि नशे की तस्करी में महिलाएं भी लिप्त मिल रही हैं. जिस प्रदेश में महिलाओं ने शराब के खिलाफ बड़े आंदोलन चलाए हों, वहां महिलाओं का नशे की तस्करी में लिप्त मिलना वाकई शर्मनाक है. प्रदेश में अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें महिलाएं नशे की तस्करी करते पकड़ी गईं. ताजा मामला सिडकुल का है जहाँ पुलिस ने रावली महदूद में छापेमारी के दौरान 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को घर से गिरफ्तार किया है. जी हां, आपको बता दें कि उत्तराखंड में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है और अब तक कई लोग स्मैक तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं. सिडकुल से भी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - देहरादून से शर्मनाक खबर..14 साल की बच्ची से रेप, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म
पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया और उसको जेल भेज दिया है. चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में चेकिंग अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है और पुलिस विभाग स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है. शुक्रवार रात सिडकुल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला घर में स्मैक का कारोबार कर रही है. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और नशा बेच रही महिला को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई महिला का नाम सोनिया देवी पत्नी राजा उर्फ पिंकू है, वो रावली महदूद की रहने वाली है. तलाशी के दौरान किरन के पास से 6.२० ग्राम स्मैक बरामद हुई है . पुलिस के अनुसार महिला लंबे वक्त से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है.