image: Narendra Modi Amit Shah to hold election rallies in Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: मोदी-शाह फिर आने वाले हैं उत्तराखंड, जानिए अब क्या है प्लान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Elections 2022) पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उतरे युद्ध के मैदान में, बड़े स्तर पर आयोजित होंगी रैलियां
Nov 8 2021 7:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में आगामी चुनावों (Uttarakhand Assembly Elections 2022) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह स्वयं युद्ध के मैदान में उतर गए हैं और आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड में बड़े स्तर पर रैलियां कराने जा रहे हैं इसके लिए फिलहाल भारतीय जनता पार्टी समय और जगह तय करने में जुटी हुई है। जल्द ही गृहमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में बड़ी रैलियां करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है। राज्य की जनता भी प्रधानमंत्री को दिल से चाहती है। ऐसे में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की उत्तराखंड में अधिक से अधिक रैलियां आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आग पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हेमकुंड के लिए बनेगा रोप-वे, कम होगी 10 Km दूरी..दलेर मेहंदी ने CM को कहा-शुक्रिया

मदन कौशिक ने बताया प्लान

Narendra Modi Amit Shah to hold election rallies in Uttarakhand
1 /

मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दौरान राज्य में चुनाव अभियान की तैयारियों का पूरा खाका प्रस्तुत किया गया है। अब रैलियों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। भाजपा 10 नवम्बर से राज्य में महासंपर्क अभियान शुरू कर रही है। कौशिक ने बताया कि अभियान के लिए पार्टी की ओर से मेरा घर भाजपा का घर नारा दिया गया है।

जानिए क्या है कार्यक्रम

Narendra Modi Amit Shah to hold election rallies in Uttarakhand
2 /

वहीं राज्य स्थापना दिवस पर 252 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। दिसम्बर तक सभी लक्ष्य पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं भाजपा प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए भी अलग से योजना बनाने की तैयारी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Elections 2022) से पहले चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाने के लिए अगले दो महीनों में 252 बैठकें करने जा रही हैं। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home