पौड़ी गढ़वाल: नयार नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते वक्त फिसला था पैर
पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में नयार नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की पैर फिसलने से हुई दर्दनाक मृत्यु-
Nov 8 2021 10:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
पौड़ी के सतपुली में नदी में डूबने का मामला सामने आया है। सतपुली की नयार नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि हादसा तब हुआ जब युवक नदी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मृत्यु हो गई है। एसडीआरएफ ने नयार नदी से युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक की पहचान जितेंद्र सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। वह बीते रविवार की दोपहर को बढ़खोलू के पास नयार नदी मछली पकड़ने गया। मछली पकड़ने के दौरान उसका पांव फिसला और वह सीधा नदी में जा गिरा और ओझल हो गया।थाना सतपुली से एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी तलाश के लिए टीम की मदद की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई। करीब 15 मिनट के बाद एसडीआरएफ ने शव को नदी से बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद से युवक के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नशे की भयंकर लत में पड़ा 15 साल का बच्चा, दोनों हाथों की नस काटकर दे दी जान