image: Jobs in Uttarakhand Tourism Department

उत्तराखंड: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, पर्यटन विभाग में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू

बेरोजगारों (Jobs in Uttarakhand Tourism Department) के लिए एक अच्छी खबर पर्यटन विभाग से आई है। पर्यटन विभाग में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।
Nov 9 2021 11:20AM, Writer:Komal Negi

कोरोना महामारी के दौर में सरकारी भर्तियों पर ब्रेक लगा रहा। अब जबकि स्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर पर्यटन विभाग से आई है। पर्यटन विभाग (Jobs in Uttarakhand Tourism Department) में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। यूटीडीबी में 51रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। बीते दिन गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम के सभागार में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, यूटीडीबी की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। 21वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पर्यटन क्षेत्र को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए। बैठक में कोरोना काल में हुए नुकसान को देखते हुए राज्य में पीपीपी मोड पर संचालित की जा रही विभिन्न परिसंपत्तियों के संचालकों के लिए निर्धारित शुल्क को माफ करने पर चर्चा की गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूटीडीबी में 51 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें - बधाई: पहाड़ के सिल्लोड़ा गांव की बेटी को मिलेगा सर्वोच्च साहसिक सम्मान, पिता चलाते हैं टैक्सी
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसे देखते हुए विभाग इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) जैसे प्रमुख ट्रैवल इवेंट्स में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन पर भी विभाग का फोकस है। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट और मसूरी समेत कई स्थानों पर विंटर कार्निवाल आयोजित करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए राफ्टिंग एवं पैरामोटर नियमावली के अलावा उत्तराखंड जल क्रीड़ा पॉलिसी, ट्रैकिंग रूल्स और पैरामोटर रूल्स तैयार किये जा रहे हैं। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार (Jobs in Uttarakhand Tourism Department) उपलब्ध कराए जाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कैरवान या मोटर हाउस को पहचान दिए जाने हेतु कैरवानिंग नीति तैयार की गई है। पर्यटक क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home