पहाड़ के दौलागांव निवासी सागर रावत का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन, गांव में जश्न
सागर रावत का चयन हैदराबाद में होने वाले बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। खेल प्रेमियों ने उत्तराखंड की टीम में सागर के चयन को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
Nov 10 2021 10:26AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के होनहार क्रिकेटर क्रिकेट के क्षेत्र में नई पहचान बना रहे हैं। अपने खेल को निखार रहे हैं। अल्मोड़ा के रहने वाले सागर रावत ऐसे ही होनहार क्रिकेटरों में से एक हैं। सागर का चयन हैदराबाद में होने वाले बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। सागर उत्तराखंड की टीम की तरफ से हैदराबाद में होने वाले अंडर-25 टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। प्रदेश की टीम में सागर के चयन से जिले में हर्ष की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खासकर खेल प्रेमियों ने उत्तराखंड की टीम में सागर के चयन को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। चलिए आपको सागर के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं। सागर अल्मोड़ा के दौलागांव रियालकोट के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा वीर शिवा स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की है। सागर की क्रिकेट में बचपन से ही रुचि रही है। उन्होंने अपने खेल को तराशने के लिए खूब मेहनत की। परिवार वालों ने भी उन्हें हर संभव सहयोग दिया। अक्टूबर के पहले हफ्ते में सागर ने सीएयू की ओर से आयोजित अंतर जिला लीग में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। जिला लीग में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सागर का चयन कैंप के लिए हुआ था। कैंप में भी सागर ने शानदार खेल दिखाया। इस तरह उत्तराखंड की टीम में उनकी जगह पक्की हो गई। वर्तमान में सागर हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट एरीना अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब वह हैदराबाद में होने वाले बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की ओर से खेलते दिखेंगे। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से सागर को उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। उनकी सफलता का सफर यूं ही जारी रहे, हम यही कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के ईशान चमोली को बधाई..विश्व प्रसिद्ध कंपनी इंटेल ने दिया ग्लोबल टॉप-10 अवॉर्ड