आरुषि का सफर
1
/
आरुषि के छोटे भाई राघव तड़ियाल ने ग्रेजुएशन किया है। आरुषि की अभिनय यात्रा टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीजन 2 से शुरू हुई। वह अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। विज्ञापनों में भी वह लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। आरुषि ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही तय कर लिया था कि वह भविष्य में अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाएंगी।
कई विज्ञापनों में किया काम
2
/
इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। वो पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस समेत अन्य अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों में नृत्य व गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करती थीं। आरुषि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीजन-2, जय मां विंध्यवासिनी और मौका-ए वारदात जैसे शोज में दिख चुकी हैं। साथ ही उन्हें एचडीएफसी, मधुर शुगर, प्रभात घी और सम्राट आटा-बेसन के विज्ञापन में भी देखा गया। आरुषि (Actress Aarushi Tadiyal) कहती हैं कि पौड़ी की माटी ने उन्हें अभिनय की दुनिया में खड़ा होने का हौसला दिया है। वो यहां स्थापित होने के लिए मेहनत जारी रखेंगी।