हर्रावाला स्टेशन में हड़कंप: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, करंट से बुरी तरह झुलसा..देखिए वीडियो
देहरादून हर्रावाला रेलवे स्टेशन (Harrawala Railway Station Viral Video) के पास एकयुवक ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़ गया और जान देने का प्रयास करने लगा..देखिए वीडियो-
Nov 10 2021 2:55PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
देहरादून हर्रावाला रेलवे स्टेशन (Harrawala Railway Station Viral Video) के पास एक हैरतअंगेज वाकया तब देखने को मिला जब एक युवक ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़ गया और हाई टेंशन तार को पकड़कर जान देने का प्रयास करने लगा. इस दौरान तार छूने के कारण युवक करीब 30 प्रतिशत झुलस गया जिसके बाद पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का माना जा रहा है. बता दें की युवक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी. जानकारी के मुताबिक घटना देहरादून के मियांवाला क्षेत्र की है. मंगलवार शाम को हावड़ा एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने देखा कि एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है. लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया और युवक के पटरी पर लेटे होने की सूचना अधिकारियों को दी. लेकिन, जैसे ही ट्रेन रुकी युवक फिल्मी अंदाज में इंजन पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज तारों को छू लिया. आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: खचाखच भीड़ से बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किल, संपर्क क्रांति के कोच भी घटाए गए
हाईटेंशन के करंट ने युवक को इंजन की छत पर पटक दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच कुछ यात्री छत पर चढ़े और युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने लगे. कुछ देर तो युवक बोला, लेकिन इसके बाद बेहोश हो गया जिसके बाद आरपीएफ ने ओएचई सप्लाई रुकवाकर स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को इंजन से उताकर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद ट्रेन को देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. मियांवाला चौकी प्रभारी धनन्जय कुमार ने बताया कि युवक करंट लगने से 30 फीसद झुलस गया है. अस्पताल में भर्ती युवक (Harrawala Railway Station Viral Video) फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस जांच में भी जुट गई है. देखिए वीडियो (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)