उत्तराखंड: आज से 3 दिन तक डायवर्ट रहेगा हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे..इस रूट से करें सफर
(Almora Haldwani Highway closed) दरअसल इन 3 दिनों में इस मार्ग पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य होगा। ऐसे में आपके पास कुछ विकल्प हैं। आगे पढ़िए-
Nov 11 2021 1:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे (Almora Haldwani Highway closed) से जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए। दरअसल यहां खैरना से क्वारब तक 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा। यानी आज से अगले 3 दिन तक खैरना से क्वारब तब रूट बंद रहेगा। इसकी वजह क्या है, ये भी जान लीजिए। दरअसल इन 3 दिनों में इस मार्ग पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य होगा। ऐसे में आपके पास कुछ विकल्प हैं। हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले वाहन वाया रानीखेत तथा भवाली होते हुए निकलेंगे। इसके अलावा अल्मोडा़ से तराई जाने वाले वाहन क्वारब से वाया रामगढ़ होते हुए भवाली पहुंचेंगे। आपको बता दें कि बीते 18 व 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश ने हाइवे को भारी नुकसान पहुंचाया था। इस दौरान 6 दिन तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही। इसके बाद भारी-भरकम मशीनों से हाईवे को आवाजाही लायक बनाया गया। लेकिन इसके बाद भी खतरा बरकरार है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हाथी ने एक झटके में तबाह की दुकान, बेसहारा महिला के सामने रोज-रोजी का संकट
पहले मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया लेकिन लोग जान जोखिम में डाल कर सफरकरते रहे। इससे पहले गरमपानी से भवाली तक हाईवे को तीन दिन तक बंद रख मलबा हटाया गया। अब खैरना से क्वारब तक जगह-जगह मलबा हटाने का काम किया जाएगा। काम में कोई परेशानी न आए और दुर्घटना से बचा जा सके इसके लिए हाईवे को 11 नवंबर से 14 नवंबर तक बंद रखने का का निर्णय लिया गया है। 11 नवंबर से भोर्या बैड़, लोहाली, जोरासी, नावली, काकडी़घाट, खीनापानी, सुयालबाडी़, सुयालखेत आदि क्षेत्रों पर एनएच में आए मलबे को हटाया जाएग। ऐसे में रूट डायवर्ट किया गया है ।रानीखेत जाने वाले यात्री सीधे खैरना से रानीखेत जा सकेंगे जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी (Almora Haldwani Highway closed) की ओर आने वाले वाहन वाया रामगढ़ होते हुए निकलेंगे जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।