रोजी रोटी का संकट
1
/
सुबह जब हेमा टम्टा दुकान खोलने पहुंचीं तो वे दंग रह गईं। उनका कहना है कि इसी दुकान से उनका घर चलता था। उनकी रोजीरोटी हाथी ने छीन ली है। हेमा को अब अपने परिवार की रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। हेमा का कहना है कि उसी दुकान से उसका घर चलता था। अब रोजगार उजड़ने के बाद वे क्या करेंगी।
वन विभाग से शिकायत
2
/
उन्होंने कहा कि घटना के बाद वन विभाग (Ramnagar Highway Elephant) का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि हेमा टम्टा की दुकान वन विभाग की भूमि पर है। यह दुकान को अतिक्रमण कर बनाया गया है। ऐसे में विभाग हेमा टम्टा को मुआवजा प्रदान नहीं किया जाएगा।