image: 29 people coronavirus positive in 1 day in Uttarakhand

उत्तराखंड में दिवाली के बाद बढ़ने लगे कोरोना केस, 1 ही दिन में 29 लोग पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Uttarakhand Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। दिवाली के बाद कोरोना केसों में उछाल, दूसरी बार 20 से ऊपर मिले केस-
Nov 15 2021 1:02PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

जिसका डर था वही उत्तराखंड (Uttarakhand Coronavirus) में हो भी रहा है। आशंका जताई जा रही थी कि दिवाली के बाद उतराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होगा और ऐसा हो भी रहा है। उत्तराखंड में लंबे समय बाद एक ही दिन में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। पिछले सप्ताह मिले कुल मरीजों की तुलना में इस सप्ताह मरीजों की संख्या में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि यह आंकड़े मरीजों की संख्या के आधार पर अभी कम हैं मगर दिवाली के बाद अचानक ही केसों में तीव्र वृद्धि खतरे का संकेत है। यदि मरीज इसी दर से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में राज्य के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। इस सप्ताह मरीजों में करीब 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जो कि चिंताजनक है। उत्तराखंड में लंबे समय के बाद एक ही दिन में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के बाद इस खतरनाक वायरस का खौफ, अलर्ट जारी..जानिए लक्षण और बचाव
बीते रविवार को राज्यभर की लैब से कुल 10 हजार के करीब सैम्पल की रिपोर्ट आई जिसमे से 29 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दीपावली के बाद यह दूसरी बार है जब राज्य में 20 से अधिक मरीज मिले हैं। नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के दिन राज्य में 21 नए मरीज मिले थे। बीते रविवार को 29 मरीज मिले हैं। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। उनका कहना है कि दीवाली के दौरान बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन किया है। लोगों ने न ही मास्क पहना, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेस्टिंग का भी बिल्कुल पालन नहीं किया है। ऐसे में मरीजों में बढ़ते कोविड (Uttarakhand Coronavirus) को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। वहीं सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि राज्य में संक्रमण की स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home