image: Jammu and Kashmir student suspected of terrorist connection in Dehradun

देहरादून में पढ़ रहे कश्मीर के छात्र को साथ ले गई पुलिस, आतंकी कनेक्शन का शक

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के (Dehradun Jammu Kashmir Student suspected terrorist) दो छात्रों से एसटीएफ ने पूछताछ की थी।
Nov 15 2021 1:43PM, Writer:Komal Negi

देहरादून। यह शहर उत्तराखंड की राजधानी के अलावा शैक्षिक नगरी के तौर पर जाना जाता है। इतना ही नहीं एफआरआई और आईएमए जैसे कई राष्ट्रीय संस्थान देहरादून (Dehradun Jammu Kashmir Student suspected terrorist) में हैं, जो कि इस शहर को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाते हैं। इसी देहरादून शहर से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक यहां पढ़ाई कर रहा एक छात्र पुलिस के रडार पर आ गया है। यह छात्र जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। उसके आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में बढ़ी टार्गेट किलिंग को लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। शक है कि वह इस मामले में किसी संदिग्ध के संपर्क में था। फिलहाल इसे लेकर दून पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है। पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में चल रहे घटनाक्रम को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हाल में उत्तराखंड पुलिस को भी एक इनपुट साझा किया गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून में सेक्स रैक्ट का भंडाफोड़, 8 लड़कियां गिरफ्तार..विदेश से लाई जाती थी कॉल गर्ल्स
इस पर एसटीएफ ने प्रेमनगर क्षेत्र में किराये पर रहने वाले जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों से पूछताछ की थी। इनके मोबाइल भी खंगाले गए। रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की थी और उनमें से एक को अपने साथ ले गई। कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो पाकिस्तान की शह पर किए जाने का शक है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने कुछ कश्मीरी छात्रों से पूछताछ की थी। जिनके आपराधिक कनेक्शन नहीं मिले, उन्हें वापस हॉस्टल छोड़ दिया गया। बता दें कि दून में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का पहले भी आपराधिक कनेक्शन मिल चुका है। प्रेमनगर क्षेत्र में निजी संस्थान में पढ़ रहा एक छात्र 2018 में आतंकी संगठन (Dehradun Jammu Kashmir Student suspected terrorist) से जुड़ गया था। यही नहीं साल 2007 में मुंबई में बम ब्लास्ट के बाद एटीएस सेलाकुई से एक छात्र को पकड़कर ले गई थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home