image: Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade

उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी: पर्यटन, फायर ब्रिगेड समेत 3 विभागों में बंपर भर्तियां

पर्यटन और सांख्यिकी विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade
Nov 15 2021 1:48PM, Writer:Komal Negi

चुनावी साल में राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद (Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade) शुरू कर दी है। कोरोना काल में जो भर्तियां टल गई थीं, उन्हें लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। 3 विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर कई संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दूसरे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है 3 विभागों में 15 दिन के भीतर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग में 51 पद खाली हैं। इसे लेकर पर्यटन मंत्री ने पिछले दिनों जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इन पदों को भरने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आगे जानिए कितने पदों पर भर्तियां होनी हैं।
यह भी पढ़ें - गुड न्यूज: उत्तराखंड में जल्द होगी 1200 गेस्ट टीचर की भर्ती, सैलरी बढ़ाने का भी ऐलान

Uttarakhand Fire Brigade Jobs

Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade
1 /

इसके अलावा अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के 200 पद खाली हैं। इन्हें भरने के लिए भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अब आते हैं सांख्यिकी विभाग में, यहां पर भी 100 पद खाली हैं जिन्हें भरा जाना है। इन पदों को भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship Jobs

Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade
2 /

(Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade) ग्रामीण उद्यमिता संस्थान में होने वाली भर्ती के बारे में हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं उत्तराखंड में ग्रामीण उद्यमिता संस्थान में 3374 पदों के लिए भर्ती निकली है। भर्ती के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी, डाटा एनालिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए बेरोजगार युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 दिसंबर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home