उत्तराखंड भू कानून: यहां भू-माफिया ने खरीदी जमीन, बाहरी लोगों को बसाने का प्लान नाकाम
स्थानीय लोगों ने कहा कि चौकोडी (Berinag Chowkori Land Mafia) में बड़ी संख्या में बाहरी लोग लगातार जमीन खरीद रहे हैं।
Nov 18 2021 9:11PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून Land Law Uttarakhand की जरूरत महसूस की जा रही है, वरना वो दिन दूर नहीं जब बाहरी लोग यहां की जमीनों पर कब्जा कर लेंगे और पहाड़ के युवा वहां नौकर बनकर रह जाएंगे। प्रदेश के कई हिस्सों में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जमीनें खरीदे जाने की खबरें आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ताजा मामला पिथौरागढ़ के बेरीनाग (Berinag Chowkori Land Mafia) का है। जहां चौकोडी में भू-माफिया ने नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर करीब 100 नाली जमीन की खरीद-फरोख्त कर डाली। यहां भवनों का निर्माण शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां विशेष समुदाय के लोगों को बसाने की तैयारी है। ताजा अपडेट ये है कि प्रशासन ने अवैध निर्माण तोड़ दिए हैं। एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज के निर्देश भी दिए हैं। चौकोडी में पहले भी अवैध रूप से जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले सामने आए हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: निर्दयी मां-बाप ने खेत में फेंका नवजात बच्चा, पुलिस और डॉक्टर ने दी नई जिंदगी
आरोप है कि इस बार जमीन को एक विशेष समुदाय के लोगों को बेच दिया गया। साथ ही उनके यहां आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। करीब 100 नाली जमीन की खरीद-फरोख्त हुई है। यहां पेड़ काटकर और खनन कर भवन बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की मांग की। बहरहाल शिकायत मिलने पर प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। साथ ही जमीन खरीदने (Berinag Chowkori Land Mafia) और बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि चौकोडी में बड़ी संख्या में बाहरी लोग लगातार जमीन खरीद रहे हैं। अगर सरकार ने मजबूत भू-कानून लागू Land Law Uttarakhand कर दिया होता तो हालात इतने न बिगड़ते।