image: Poor condition of Pauri Garhwal Kot Block Road

पौड़ी गढ़वाल: कोट ब्लॉक के लोगों से सड़क नाम पर धोखा और छल..अवैध खनन भी हो गया शुरू

जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कोट ब्लॉक (Pauri Garhwal Kot Block Road) के बंतापानी से देवार मोटर मार्ग में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है।
Nov 20 2021 3:06PM, Writer:सिद्धान्त उनियाल

पौड़ी गढ़वाल जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कोट ब्लॉक (Pauri Garhwal Kot Block Road) के बंतापानी से देवार मोटर मार्ग में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 4 किलोमीटर बन रहे इस मोटर मार्ग में ग्रामीणों के फलदार वृक्ष व जमीन के कटाव का मुआवजा भी अब तक ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। ग्रामीण विपिन सिंह ने बताया कि मोटर मार्ग कटिंग से पहले ग्रामीणों को फलदार वृक्ष व जमीन का मुआवजा देने की बात विभाग द्वारा कही गई थी। इसके साथ ही सड़क के किनारे दीवार लगाने के बात भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कही गई थी उन्होंने कहा कि मार्ग का निर्माण तो शुरू हो गया है। मगर ना ही ग्रामीणों को मुआवजा मिल पाया हैं और ना ही सड़क के किनारे दीवारें पूरी तरह से अब तक लग पाई है। इसके साथ ही सड़क निर्माण के कारण उनकी पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिनको अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में एक रेल लाइन ऐसी भी..100 साल पहले शुरु हुआ काम, अब तक ठन-ठन गोपाल
ग्रामीण विपिन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए चट्टान का अवैध कटान भी किया गया है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा विभाग व संबंधित ठेकेदार द्वारा सर्द मौसम में सड़क का डामरीकरण कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रोड़ का काम अभी चल ही रह है बावजूद इसके मार्ग में पैच लगने भी शुरू हो गए है जिससे उसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से विभाग के जेई,एई और संबंधित ठेकेदार की कमी है। जिनके ऊपर जिलाधिकारी (Pauri Garhwal Kot Block Road) को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। वही पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home