गढ़वाल: हाईवे पर पलटी बारातियों की बस, शादी समारोह में हड़कंप..नशे में था ड्राइवर!
ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की एक बस टिहरी गढ़वाल में चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाण्ड गांव के पास पलट गई।
Nov 20 2021 4:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। खासतौर पर पहाड़ में वाहन चलाते वक्त सावधानी बरसें। टिहरी गढ़वाल (Rishikesh Uttarkashi Bus Overturned) से दुखद खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की एक बस टिहरी गढ़वाल में चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाण्ड गांव के पास पलट गई। खबर है कि बस ड्राइवर नशे में था। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 12.15 बजे के लगभग ये हादसा हुआ है। बस में 22 यात्री सवार थे। बस पलटने से 8 लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडिसौड़ पहुंचाया गया है। हादसे की खबर सुनते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया। खबर है कि 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। गंभीर घायलों में से 03 को एम्स, ऋषिकेश और 01 को जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। खबर है कि जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने की बात सामने आई है। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी-सेराघाट रोड पर जीप दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत बेहद गंभीर
घायलों के नाम (Rishikesh Uttarkashi Bus Overturned)
1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़ ( ऐम्स रैफर )
2- मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम ( कंडिसौड़ ) ( ऐम्स रैफर )
3- लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )
4- भक्त बहादुर (जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )
5- कविता सामान्य घायल ( chc कन्डीसौड)
6- हेमराज सामान्य घायल ( chc कन्डीसौड )
हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ में गाड़ी चलाते वक्त नशे का सेवन बिल्कुल न करें।