श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
1
/
हरकी पैड़ी के अलावा शिवघाट, मालवीय घाट, सुभाषघाट, गऊघाट, बिरलाघाट, प्रेमनगर घाट, गोविंदपुरी घाट, ओमपुल घाट, बैरागी क्षेत्र के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। गंगा आरती में भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी चेकिंग होती रही। पर्व के मौके पर ट्रैफिक संबंधी दिक्कत न हो, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल प्लान बनाया था, लेकिन प्लानिंग परवान नहीं चढ़ी।
लोगों का हुजूम देखिए
2
/
बाहरी राज्यों से आए यात्रियों के वाहनों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि हरिद्वार की सभी पार्किंग दोपहर से पहले ही पैक हो गईं। पार्किंग में जगह नहीं बचने पर जहां-तहां सड़कों के किनारे और हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे वाहन खड़े करने पड़े। श्रद्धालुओं को जगह-जगह जाम से जूझना पड़ा। हालांकि राहत इस बात की रही कि कार्तिक पूर्णिमा (haridwar kartik purnima bath coronavirus) का स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिससे जिला और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।