image: Nainital bhawali Ganga Budhalakoti  tops UKPSC exam

उत्तराखंड: UKPSC की परीक्षा में गंगा बुधलाकोटी ने किया टॉप, पहले ही प्रयास में बनी ACF

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में गंगा बुधलाकोटी (Ganga Budhalakoti UKPSC Exam Topper) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
Nov 22 2021 8:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के नैनीताल के भवाली की रहने वाली गंगा बुधलाकोटी (Ganga Budhalakoti UKPSC Exam Topper) को बधाई। गंगा ने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड लोक सेवा की सहायक वन संरक्षक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें गंगा बुधलाकोटी ने प्रथम स्थान हासिल किया। गंगा बुधलाकोटी ने डीएसबी परिसर नैनीताल से भूगर्भ विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एमएससी की है। बचपन से ही गंगा एक होनहार छात्रा रही। हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं में भी उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भी गंगा की सफलताओं का सिलसिला जारी रहा। ग्रेजुएशन के दौरान इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उन्होंने सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी नेशनल लेवल पर पहला स्थान हासिल किया था।
यह भी पढ़ें - शौर्य चक्र: मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ने हिम्मत नहीं हारी..आज हैं सेना में लेफ्टिनेंट

होनहार छात्रा रही Ganga Budhalakoti

Nainital bhawali Ganga Budhalakoti  tops UKPSC exam
1 /

गंगा बुधलाकोटी ने पढ़ाई के दौरान स्काउट एवं गाइड जॉइन किया था। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।

Ganga Budhalakoti को बधाई

Nainital bhawali Ganga Budhalakoti  tops UKPSC exam
2 /

पहले ही प्रयास में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक वन संरक्षक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गंगा बुधलाकोटी को राज्य समीक्षा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home