image: November 23 CM Dhami cabinet meeting in Dehradun

देहरादून में धामी कैबिनेट मीटिंग आज, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड की नई खेल नीति को मंजूरी मिल सकती है। इसका इशारा खुद सीएम धामी पहले ही कर चुके हैं।
Nov 23 2021 9:49AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम मीटिंग होनी है, जिसमें कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है। सचिवालय में होने वाली धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड की नई खेल नीति को मंजूरी मिल सकती है। इसका इशारा खुद सीएम धामी पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के 3 परसेंट डीए को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। बैठक में आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए तकरीबन 7 विधेयकों को मंजूरी मिल सकती है। ये मीटििंग आज सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में शाम 4:00 बजे से होनी है। सबसे बड़ी बात ये है कि कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सबसे ज्वलंत मुद्दे देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसके अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा भू कानून है, हालांकि सरकार ने इस पर कमेटी तैयार की है और अब तक कमेटी की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं देवस्थानम बोर्ड की बात करें तो मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है। अब गेंद सरकार के पाले में है। आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र से संबंधित भी कई विषय आ सकते हैं। आपको बता दें कि आगामी 7 और 8 दिसम्बर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र होना है। शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले अध्यादेश और विधेयकों को लेकर कल कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: फोटो वायरल होने के बाद बोले हरक- ‘मेरा मन भी हरीश भाई से मिलने को करता है’


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home