image: Delhi Capitals Retend Rishabh Pant for IPL

IPL: उत्तराखंड के Rishabh Pant होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, रेस में पिछड़े श्रेयस अय्यर

IPL में उत्तराखंड के Rishabh Pant Delhi Capitals के कप्तान बने रहेंगे। इस रेस में श्रेयस अय्यर पिछड़ गए हैं।
Nov 26 2021 12:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

2022 IPL क लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। इसके लिए टीमों में रिटेनिंग प्रोसेस शुरू हो गई है। रिटेनिंग प्रोसेस का मतलब है कि टीमें किस किस खिलाड़ी को अपनी स्क्वॉड में बनाए रखना चाहती हैं। ऐसे में अगले IPL के लिए Rishabh Pant को Delhi Capitals ने Reten किया है। पंत को रिटेन किया गया, जबकि श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया है। इसकी वजह भी सामने आई है। दरअसल श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी करना चाहते थे। टीम मैनेजमेंट भी इस बात को जानता था लेकिन पंत यहां भारी पड़ गए। दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट ऋषभ पंत को कप्तान बनाए रखना चाहता है। आपको बता दें कि पंत इससे पिछले वाली सीजन यानी आईपीएल 2021 में भी दिल्ली के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। अय्यर की बात करें, तो वो दो सीजन से दिल्ली के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम एक बार प्लेऑफ तो एक बार फाइनल में पहुंची थी। अय्यर और ऋषभ में से टीम ने पंत को ही कप्तान बनाए रखा और अय्यर को रिलीज कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: युवाओं के लिए बड़ा ऐलान..ओलंपिक मेडल जीतो, 2 करोड़ रुपये और शानदार नौकरी पाओ

Rishabh Pant होंगे Delhi Capitals के कप्तान

Delhi Capitals Retend Rishabh Pant for IPL
1 /

ऋषभ पंत (Rishabh Pant), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को रिटेन किया गया है।

Rishabh Pant Delhi Capitals Reten

Delhi Capitals Retend Rishabh Pant for IPL
2 /

ऐसे में अगले IPL के लिए Rishabh Pant को Delhi Capitals ने Reten किया है।




View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home