Uttarakhand police coronavirus
1
/
दरअसल कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ऋषिकेश का दौरा तय था। उससे पहले बीते शनिवार को वीवीआईपी ड्यूटी पर सुरक्षा टीम परमार्थ निकेतन पहुंची। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के करीब 400 पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी। बीते रविवार को रिपोर्ट्स आईं तो सुबह इनमें से बारह पुलिसकर्मियों सहित 19 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए जिसके बाद पौड़ी प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच के बाद सभी को तुरंत ही होम आईसोलेट कर दिया गया। कोरोना पॉजीटिव पाए गए सभी पुलिसकर्मी एवं कर्मचारी चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जिले के ही रहने वाले हैं। विभाग ने सभी संक्रमित कर्मचारियों को ड्यूटी से वापस भेज दिया। सभी जवान और कर्मचारी अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
कई पुलिस जवान मिले पॉजिटिव
2
/
सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि वीआईपी ड्यूटी के लिए आए ये पुलिसकर्मी और कर्मचारी अन्य कर्मचारियों, परमार्थ आश्रम के कर्मचारियों और स्वर्गाश्रम बाजार के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के संपर्क में भी आए थे। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की एक सूची तैयार कर रहा है ताकि सबकी कोरोना जांच कराई जा सके।बीते रविवार को उत्तराखंड में 36 कोरोना पॉजीटिव मिले। 15 सितंबर के बाद बीते रविवार को सबसे अधिक केस पाए गए। 15 सितंबर को राज्य में 49 पॉजीटिव मरीज मिले थे। कल राज्य में 36 केस आने के बाद प्रशासन भी चिंतित है।