image: Udham singh nagar malti biswas son shivam biswas died

उत्तराखंड में भीषण हादसा, कांग्रेस नेता के पुत्र की दर्दनाक मौत

कांग्रेस की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी मालती विश्वास के बड़े बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
Dec 2 2021 1:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दुखद खबर सामने आई है। एक खबर के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी मालती विश्वास के बड़े बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह इनोवा कार में अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर जा रहे थे कि सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-रूद्रपुर मार्ग पर ट्रक की टक्कर में मालती विश्वास के बड़े बेटे 27 वर्षीय शिवम विश्वास व उनके एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मेडिसिटी चिकित्सालय रूद्रपुर ले जाया गया जहां शिवम ने दम तोड़ दिया..शिवम की मौत की खबर सुनते ही शक्तिफार्म-सितारगंज के तमाम राजनैतिक-सामाजिक लोग मालती विश्वास के घर पहुंचने लगे। शिवम की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें - दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home