image: Earthquake in uttarakhand two districts

उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप, जमीन से 10 Km नीचे था केंद्र

uttarakhand earthquake का केंद्र tehri-garhwal में बताया गया है।
Dec 5 2021 12:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखण्ड में देर रात भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। uttarakhand earthquake का केंद्र tehri-garhwal में बताया गया है। हालांकि uttarkashi और टिहरी जिले में अभी तक कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। टिहरी गढ़वाल में 2 भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए। खबर है कि टिहरी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप का पहला झटका रात्रि 12:23 या डेढ़ बजे के समय पर 3.2 तीव्रता के साथ एवं दूसरा झटका रात्रि 2:02 पर 3.8 तीव्रता के साथ महसूस किया गया। टिहरी सहित राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली एवं पौड़ी में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना हैं। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार भूकंप का केंद्र टिहरी में बताया गया है। जाे कि जमीन से करीब दस किमी नीचे था। वहीं उत्तरकाशी और टिहरी जिले में अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: गोभी की सब्जी खाने के बाद एक युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home