Snowfall Alert Uttarakhand
1
/
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। अगले 48 घंटे में मसूरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। सोमवार को भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। छह दिसंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के 2500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी व अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है।
Snowfall Alert Uttarakhand
2
/
इस दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों बर्फ जमा होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। कम तापमान और सर्द हवाएं सुबह-शाम ठंड में इजाफा कर सकती हैं, हालांकि 7 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान बारिश-बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड में काफी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए अपना और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।