IAS Savin Bansal Commonwealth scholarship
1
/
इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि निःशुल्क होने के साथ 40,788 पाउण्ड की Commonwealth scholarship दी गयी है। इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन और आने-जाने आदि की सुविध मुफ्त होती है। इसके साथ साथ ही 40,788 पाउंड करीब 40 लाख 60 हजार भारतीय रुपये मिलते हैं। इसके अलावा परिवार को भी फ्री आवास की व्यवस्था होती है। IAS Savin Bansal को कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन से स्कॉलरशिप प्राप्त होने पर आइएएस एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी हैं।
IAS Savin Bansal की तैयारी
2
/
IAS Savin Bansal के अनुसार वह इसकी करीब एक साल से तैयारी कर रहे थे। Commonwealth scholarship किसे मिलती है? इंजीनियरिंग, अप्लाइड साइंस, कृषि, सोशल साइंस व कला क्षेत्र में पढ़ाई व शोध के लिए दी जाती है। भारत से कई अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के द्वारा इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया गया था। ज्यूरी ने भारत से केवल आईएएस सविन बंसल का चयन किया है।