Dehradun Delhi Expressway Wildlife Corridor
1
/
वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दून में डाट काली मंदिर के पास 340 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8300 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। गणेशपुर-देहरादून मार्ग पर ये हाईवे 4 हिस्सों में तैयार होगा।
Dehradun Delhi Expressway Wildlife Corridor
2
/
जिसमें एक भी टोल नाका नहीं होगा। 750 से ज्यादा वर्षा जल संचयन और वाटर रिचार्ज प्वाइंट होंगे। इसके बनने से केवल देहरादून के लोगों को फायदा पहुंचेगा, बल्कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ जाने वालों को भी सुविधा होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आर्थिक गलियारा अब दिल्ली से हरिद्वार आने-जाने के समय को कम कर देगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे सुरक्षा के साथ विकास के हमारे मॉडल का प्रमाण भी बनेगा।