image: 21 people coronavirus positive on 7th December in Uttarakhand

उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, आज 21 लोग पॉजिटिव..5 कंटेनमेंट जोन बने

ओमिक्रोन के खतरे के बीच uttarakhand में coronavirus के मामले भी बढ़ने लगे हैं। आज कुल मिलाकर 21 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Dec 7 2021 7:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

Uttarakhand में ओमिक्रोन के बीच coronavirus संक्रमण बढ़ रहा है। आज उत्तराखंड में कुल 21 मामले आए हैं। साफ है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अभी भी उत्तराखंड में सक्रिय मामलो की संख्या 189 है। आज 3 व्यक्ति ठीक हो चुके है। अब तक उत्तराखंड में कुल 344385 लोग पॉजिटिव हुए हैं और इनमें से 330611 लो स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देहरादून से 06, हरिद्वार से 01, नैनीताल से 05,चम्पावत में 04 , ऊधमसिंह नगर से 02 और पौड़ी गढ़वाल से 02 मामले आये है। अभी तक 7411 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में 05 संक्रमित क्षेत्र है जिसमें देहरादून में 02, नैनीताल में 02 और उधम सिंह नगर में 01 है। आगे जानिए कि कौन कौन से कंटेनमेंट जोन बने हैं।

uttarakhand containment zone list-01

21 people coronavirus positive on 7th December in Uttarakhand
1 /

देहरादून में तिब्बती कॉलोनी और एफआरआई को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल में शेरवुड कॉलेज स्टाफ क्वार्टर और आईआरबी बेलपड़ाव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

uttarakhand containment zone list-02

21 people coronavirus positive on 7th December in Uttarakhand
2 /

उधम सिंह नगर में भट्टानगर वॉर्ड नंबर 5 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। हमारी आपसे अपील है कि अभी भी सावधानी बरतें। कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home