image: Almora DM IAS Vandana Singh took action against those who did illegal

उत्तराखंड: DM वंदना की सख्त कार्रवाई, अवैध खनन करने वालों पर 48 लाख का जुर्माना

डीएम IAS Vandana Singh ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के अलग-अलग मामलों में 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
Dec 9 2021 4:48PM, Writer:अनुष्का

अल्मोड़ा में खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम वंदना सिंह ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के अलग-अलग मामलों में 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पहला मामला नोएडा, उत्तर प्रदेश की मां भगवती कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा है। कंपनी पर अवैध तरीके से स्टोन क्रेशर चलाने, अवैध भंडारण और खनन करने के आरोप में 40 लाख 60 हजार 156 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीएम के निर्देश पर क्रेशर को सीज कर दिया गया है। कंपनी को 30 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने को कहा गया है। दूसरे मामले में अरुण कुमार पपनोई निवासी केहड़गांव स्याल्दे के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अरुण कुमार पर बिना अनुमति के खनिजों का अवैध भंडारण करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की एक महिला IAS अफसर, जिसके 13 दिन में हुए 3 ट्रांसफर..पढ़िए पूरी खबर

अवैध खनन पर सख्त डीएम IAS Vandana Singh

Almora DM IAS Vandana Singh took action against those who did illegal
1 /

डीएम ने इस मामले में आरोपी पर दो लाख 4 हजार 862 रुपये का जुर्माना लगाया है। सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। उस पर 2 लाख 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ठेकेदार के खिलाफ निर्माणाधीन दाड़िमखोला-सकनिया कोट मोटर मार्ग निर्माण में लगी जेसीबी मशीन द्वारा रास्ते का मलबा हटाते हुए भूमि का कटान करने का आरोप है। सड़क बनाते वक्त कुल 250 घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया। 10 हरे चीड़ के पेड़ों को काटकर उन्हें भी नुकसान पहुंचाया गया।

डीएम IAS Vandana Singh ने लगाया जुर्माना

Almora DM IAS Vandana Singh took action against those who did illegal
2 /

तहसीलदार सोमेश्वर ने 14 लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की संस्तुति की थी। इनमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है। अन्य 13 के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई की है। इन पर 3 लाख 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीएम ने आरोपियों से एक महीने के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने को कहा है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home