बड़ी बेटी कीर्तिका की हो चुकी है शादी
1
/
बुधवार को हुए हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिपिन रावत के दिल्ली आवास पहुंचे और उनकी बेटी से बात की। पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने देहरादून से पढ़ाई की और पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए और आईएमए देहरादून से सेना में पहुंचे। उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटजिक स्टडीज में पीएचडी की थी। उन्होंने सेना में अपना सफर 1978 में गोरखा रायफल्स से शुरू किया था।
छोटी बेटी हैं तारिणी
2
/
दिसंबर 2016 में उन्होंने सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली। बाद में वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने। जनरल रावत की 38 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान उन्हें वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, दो अवसरों पर सीओएएस कमेंडेशन और सेना कमांडर कमेंडेशन के साथ सम्मानित किया गया था।